मथुरा: फरह थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक और उसका साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा से मथुरा के लिए साथ में आए थे लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में सचिन की मौत हो गई. वहीं सचिन का साथी अजय हादसे के बाद लापता हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
दरअसल आगरा के सुशील नगर का रहने वाला 28 वर्षीय सचिन और आगरा के कमला नगर का रहने वाला 45 वर्षीय अजय ठेकेदार अमर सिंह भदौरिया के यहां काम करते थे. सचिन अमर सिंह भदौरिया की कार चलाया करता था और अजय सुरक्षा गार्ड का काम करता था. सचिन और अजय को अमर सिंह भदौरिया ने मथुरा में कलेक्शन करने के लिए भेजा था. इसके चलते अजय और सचिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा से मथुरा के लिए आ रहे थे लेकिन परिजनों को सूचना मिली कि सचिन की सड़क हादसे में फरह थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के नजदीक मौत हो गई है.