उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत - UP hindi news

मथुरा में बुधवार को एक बाइक सवार को रोजवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर बस ड्राइवर मौके से भाग निकला.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 6, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:51 PM IST

मथुरा:रफ्तार के कहर ने बुधवार को एक और निर्दोष की जान ले ली. मथुरा में शाम के वक्त एक बाइक सवार को रोडवेज बस ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

भीषण सड़क हादसा

पूरा मामला

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास का है जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबाखार निवासी मनोज के रूप में हुई है. मनोज शाम के वक्त कार्यालय से घर लौट रहा था. तभी छावनी रेलवे स्टेशन के नजदीक पुराने बस स्टैंड के पास अनियंत्रित रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया.

नहीं रुक रहे सड़क हादसे

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी वाहन चालक निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन चलाते हैं जिससे सड़क हादसों की संभावना अधिक बढ़ जाती है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details