मथुरा:रफ्तार के कहर ने बुधवार को एक और निर्दोष की जान ले ली. मथुरा में शाम के वक्त एक बाइक सवार को रोडवेज बस ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पूरा मामला
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास का है जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.