मथुराः छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 55 वर्षीय हरवान बाइक सवार अपना कार्य खत्म कर कोसी से शेरगढ़ के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मैजिक ने हरवान की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में हरवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक की मौत - मथुरा सड़क हादसा
मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वहीं एक फिर सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.
दरअसल शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अग्र्याला के रहने वाले 55 वर्षीय हरवान मंगलवार की देर रात्रि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपना कार्य खत्म कर वापस अपने घर शेरगढ़ के लिए लौट रहे थे. जैसे ही वह छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार में आ रही मैजिक ऑटो ने अनियंत्रित होते हुए हरवान की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जब देर रात्रि भी हरवान घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों द्वारा हरवान की खोजबीन शुरू कर दी गई.
बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि हरवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उसका शव छाता थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के नजदीक पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर घटना की जांच शुरू कर दी.