मथुरा : रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरारी गांव के नजदीक सड़क हादसा हो गया. 25 वर्षीय विजेंद्र और उसका भाई 28 वर्षीय वेदो सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने विजेंद्र में जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रुप से घायल विजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक की मौत - मथुरा ताजा समाचार
मथुरा के रिफाइनरी थाना इलाके में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा सड़क पार करने के दौरान हुआ. एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक की मौत
मृतक विजेंद्र फरह थाना क्षेत्र के बेरी गांव का रहने वाला था. रिफाइनरी के बरारी गांव के नजदीक विजेंद्र और उसका भाई वेदो सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक ने विजेंद्र को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मोटरसाइकिल ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.