मथुरा: जनपद में कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसीकला पुलिस चौकी के नजदीक एक शख्स की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मथुरा: सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत - kosikalan police station
यूपी के मथुरा जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. मौत ट्रक से कुचले जाने की वजह से हुई. मृतक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि मथुरा में मजदूरी करता था.
दरअसल, राजस्थान का रहने वाला 35 वर्षीय महेंद्र मथुरा के कोसीकलां में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. बुधवार को वह मजदूरी करने के लिए अपने घर से बाजार जा रहा था. जैसे ही कोसीकला पुलिस चौकी के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महेंद्र को रौंद दिया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
मौत की जानकारी मिलते ही परिजन राजस्थान से मथुरा पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक मजदूर का शव लेकर राजस्थान चले गए.