मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र के करारी गांव में एक खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा था कि, करारी गांव के रहने वाले 65 वर्षीय हंसराज ट्रैक्टर से खेत अपना खेत जोत रहा थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत पूरन (45 वर्ष) वहां आ गया और चलते ट्रैक्टर पर पीछे से चढ़ने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर के पीछे दबकर मौत हो गई.
मथुरा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृतक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और चलते ट्रैक्टर पर पीछे से चढ़ने की कोशिश कर रहा था.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत
हादसे के बाद हंसराज ने शोर मचाकर आस-पास के खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों को बुलाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरन के परिजनों ने हंसराज के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.