मथुरा:जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल तीनों ट्रक सामान लोड कर आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. तभी आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पीछे आ रहे ट्रक आपस में टकरा गए.
मथुरा: आपस में टकराए तीन ट्रक, एक की मौत - mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार की रात आगरा से दिल्ली की तरफ एक ट्रक जा रहा था. तभी हाईवे थाना क्षेत्र के पास पहुंचते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रहा ट्रक एक दूसरे ट्रक में टकरा गए. इस हादसे में एक ट्रक चालक की केबिन में फंसकर मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर ट्रक की केबिन से चालक को बाहर निकाला गया.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. ट्रक चालक की गलती के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सड़क पर चलते समय ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया था, जिसके कारण पीछे आ रहे ट्रक आपस में टकरा गए. एक ट्रक चालक की केबिन में फसकर मौत हो गई है. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
पीके उपाध्याय, चौकी इंचार्ज, पन्ना पोकर