मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मघेरा चौराहे के नजदीक सड़क हादसा हो गया. यहां ई-रिक्शा और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ई रिक्शा में सवार 6 मजदूर घायल हो गए. साथ ही एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद
कार और ई रिक्शा की भिड़ंत, एक की मौत 6 लोग घायल - बरसाना थाना क्षेत्र
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. मथुरा में ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत में एक की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 6 से अधिक मजदूर मथुरा से मजदूरी कर ई-रिक्शा में सवार होकर बरसाना जा रहे थे. जैसे ही ई-रिक्शा मघेरा चौराहे पहुंचा तभी सामने से एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही 40 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई और 6 मजदूर घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार चालक को भी दबोच लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया और कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी.