मथुरा:जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना मरीजों की संख्या अब चार हो चुकी है. रविवार को अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट के आधार पर 14 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. खांसी बुखार की शिकायत पर पिछले पांच दिनों से किशोर निजी अस्पताल में भर्ती था. अब जिले में मरीजों की संख्या चार हो चुकी है.
मथुरा में 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - कोविड 19 खबर
मथुरा में एक 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. किशोर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटा था और पांच दिनों से बुखार खांसी से पीड़ित था.
मथुरा में 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटीव
मरकज से लौटा था किशोर
चौदह वर्षीय किशोर दिल्ली की जमात से लौटकर भरतपुर चला गया था और जनपद के फरह थाना क्षेत्र के ओल कस्बे में ठहरा था. किशोर को खांसी बुखार की शिकायत थी और जिले के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
प्रशासन ने इलाके को किया सील
जिला प्रशासन ने फरह थाना क्षेत्र के ओल गांव को सील कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों से लोगों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने गांव में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.