मथुरा: जनपद में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है. अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
मथुरा: 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव - corona positive in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. 26 लोगों के सैंपल जांच के लिए अलीगढ़ लैब भेजे गये थे, जिसमें से 25 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जनपद के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नियति अस्पताल में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि निजी अस्पताल में दो अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है.
मंगलवार को जनपद के 26 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट अलीगढ़ लैब के लिए भेजी गई थी. बुधवार को पच्चीस लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 50 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.
जनपद में पचास वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. मरीजों की संख्या सात हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों का इलाज कर रही है. 26 लोगों की रिपोर्ट अलीगढ़ भेजी गई थी, जिसमें से पच्चीस लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.वहीं एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है.
डॉ. शेर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी , मथुरा