मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त शुक्रवार देर रात्रि एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था.
क्या है पूरा मामला
- मामला मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर रोड का है.
- आरोप था कि शुक्रवार रात अभियुक्त एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे.
- घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी.
- चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
- पुलिस को देखकर वो मोटरसाइकिल छोड़ पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त इरफान के पैर में गोली लगी.
- वहीं दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
- घायल आरोपी को पुलिस ने लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
- पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.