मथुरा:जिलाकोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाती राम मंदिर के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 48 वर्षीय अनिल कुमार खंडेलवाल की मौत हो गई. अनिल मंदिर से दर्शन करके वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने अनिल को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मथुरा: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत - mathura road accident
यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहा था.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: जल्द दुरुस्त होंगी जनपद की सड़कें, किया गया निरीक्षण
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राधिका विहार कॉलोनी के रहने वाले 48 वर्षीय अनिल कुमार खंडेलवाल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही स्थित पातीराम मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे. वह दर्शन कर अपने घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होते हुए अनिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.