उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर आ रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - रोड दुर्घटना में युवक की मौत

राया थाना क्षेत्र के मथुरा रोड सूरज रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Nov 27, 2020, 3:59 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के मथुरा रोड सूरज रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की रात को हुए हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. घायल युवक को आस-पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

रोज होते हैं हादसे

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो कई गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र के सूरज रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक का है. यहां एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details