उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर - Nagla Chatti Village Mathura

मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के नगला छत्ती गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटनास्थल पर ग्रामीण और पुलिस.
घटनास्थल पर ग्रामीण और पुलिस.

By

Published : Dec 11, 2020, 3:37 PM IST

मथुरा:फरह थाना क्षेत्र के नगला छत्ती गांव में उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब गांव निवासी रणवीर (26 वर्ष) और सोनू (30 वर्ष) ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए पलट गया. हादसे में रणवीर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दरअसल फरह थाना क्षेत्र के नगला छत्ती के रहने वाले रणवीर और सोनू हाथरस के सादाबाद गांव से वापस अपने घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान छत्ती गांव के नजदीक ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे सोनू और रणवीर दब गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे से सोनू और रणवीर को निकाला. लेकिन तब तक रणवीर की मौत हो चुकी थी. वहीं सोनू को गंभीर हालत में उपचार के लिए अपताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details