उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से गिरा दो मंजिला मकान, एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हो रही लगातार बारिश से एक मकान गिर गया. मकान गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं कई मवेशी भी मलबे में दब गए.

मकान गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत.
मकान गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत.

By

Published : Jan 4, 2021, 9:44 AM IST

मथुरा: जनपद में रविवार दोपहर बाद से ही हो रही बेमौसम बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार देर रात महावन कस्बे में दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गई. इसमें 40 वर्षीय व्यक्ति सहित आधा दर्जन मवेशियों की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मकान गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत.

जनपद में हो रही लगातार बारिश

जनवरी माह में बेमौसम बारिश के चलते जनपद में लगातार पिछले 20 घंटे से बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं बारिश के चलते महावन कस्बे में दो मंजिला मकान गिरने की घटना सामने आई.

मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत

लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार देर रात महावन कस्बे के नगर पंचायत अध्यक्ष चुन्नू हाजी का पुश्तैनी दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. इसमें 40 वर्षीय व्यक्ति वकील खान और आधा दर्जन मवेशियों मलबे में दबकर मौत हो गई. मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे में दबे व्यक्ति के शव और मवेशियों को बाहर निकाला गया.

स्थानीय निवासी नेम सुरेश सारस्वत ने बताया कि देर रात को महावन कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष का पुश्तैनी मकान गिर गया. इसमें 40 वर्षीय व्यक्ति वकील खान और कुछ मवेशियों की दबकर मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची है. कल से हो रही बारिश के चलते मकान गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details