मथुरा:जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र माल गोदाम रोड के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश अरविंद समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अरविंद घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरविंद 20 दिन पूर्व हुई बुलियन कारोबारी के साथ एक करोड़ पांच लाख रुपये की लूट का मास्टरमाइंड है.
एक करोड़ लूटने वाले इनामी बदमाश को लगी पुलिस की गोली, यह है पूरा मामला - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है.
![एक करोड़ लूटने वाले इनामी बदमाश को लगी पुलिस की गोली, यह है पूरा मामला बदमाश को लगी पुलिस की गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12963783-467-12963783-1630714695451.jpg)
शुक्रवार की देर रात्रि माल गोदाम रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक लाख का इनामी बदमाश अरविंद घायल हो गया. घेराबंदी करते हुए पुलिस ने मौके से अरविंद समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश अरविंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुलियन कारोबारी से लूट के मामले में अरविंद करीब 20 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
शहर के घीया मंडी इलाके के निवासी अंकित बंसल बुलियन कारोबारी अपने घर से 16 अगस्त की सुबह करीब दस बजे एक करोड़ पांच लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया था.
16 अगस्त की सुबह बुलियन कारोबारी के साथ लूट की घटना होने के बाद आगरा के आईजी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आईजी ने 15 टीमें, जिसमें 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर लगाए गए थे. लूट के मास्टरमाइंड अरविंद को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दी जा रही थी. लूट मामले में पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लूट के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश अरविंद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में गोली लगने से अरविंद घायल हो गया है. पुलिस अभिरक्षा में अरविंद को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके से अरविंद समेत तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. बुलियन कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में मास्टरमाइंड अरविंद काफी दिनों से फरार चल रहा था.
पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे