मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में मोहन नगर के पास जल निगम द्वारा कराए जा रहे सीवर लाइन कार्य के लिए खुदाई करते समय अचानक मिट्टी का ढेर गिरने से दो मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: मिट्टी का ढेर गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल - मथुरा में खुदाई करते समय मजदूरों पर गिरा मिट्टी का ढेर
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जल निगम द्वारा कराए जा रहे सीवर लाइन कार्य के लिए खुदाई करते समय अचानक से मिट्टी का ढेर गिरने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
![मथुरा: मिट्टी का ढेर गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7495176-thumbnail-3x2-image.jpg)
जिले में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह गहरी खुदाई का कार्य चल रहा है. गोविंद नगर थाना क्षेत्र में मोहन नगर के पास भी सीवर लाइन के लिए गहरी खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान दो मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से उनके ऊपर मिट्टी का ढेर गिर गया और दोनों मिट्टी के नीचे दब गए. शोर शराबा सुनकर आस-पास काम कर रहे अन्य मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मिट्टी के नीचे से निकाला. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.