मथुरा: जिले के सादाबाद रोड से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. रामपुर गांव के नजदीक दूध से भरे तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
टैंकर-टेंपो की टक्कर में एक की मौत. आखिर कैसे हुई टक्कर ?
सादाबाद रोड पर दूध से भरे टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी.
इस दौरान टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
फिलहाल मौके से दोनों गाड़ियों के ड्राइवर फरार हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी खुले रहे कार्यालय