उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत - मथुरा खबर

मथुरा की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा काटने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 11, 2021, 10:59 AM IST

मथुरा: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें उपचार के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा काटने का प्रयास किया गया, जिसको लेकर भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात किया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, वाल्मीकि बस्ती भरतपुर गेट के रहने वाले 35 वर्षीय संजय द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने जानवरों के चोरी होने की शिकायत थाने में की गई थी. जिसका आरोप पड़ोस में ही रहने वाले कुछ युवकों पर लगाया गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव था. 8 मार्च को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों मैं खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 35 वर्षीय संजय गंभीर रूप से घायल हो गया .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए संजय को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. जिसकी बुधवार रात्रि में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं. झगड़े की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में बेमौसम बारिश-तूफान, वैष्णव कुंभ क्षेत्र में कई पंडाल धराशाई

क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र की भरतपुर गेट चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में 8 बटा 9 की रात्रि को घटना घटित हुई थी. जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा विकलांग व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. पुलिस द्वारा तत्काल परिजनों के अनुसार मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. लेकिन बीती रात्रि घायल व्यक्ति की मौत हो गई. गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. परिजनों का भी यह कहना था कि यथाशीघ्र जितने भी दोषी हैं सब को गिरफ्तार किया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details