मथुरा: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें उपचार के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा काटने का प्रयास किया गया, जिसको लेकर भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात किया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, वाल्मीकि बस्ती भरतपुर गेट के रहने वाले 35 वर्षीय संजय द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने जानवरों के चोरी होने की शिकायत थाने में की गई थी. जिसका आरोप पड़ोस में ही रहने वाले कुछ युवकों पर लगाया गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव था. 8 मार्च को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों मैं खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 35 वर्षीय संजय गंभीर रूप से घायल हो गया .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए संजय को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. जिसकी बुधवार रात्रि में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं. झगड़े की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.