उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से एक की मौत, दो घायल - mathura news

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार की टायर फटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 युवकों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज मथुरा में चल रहा है.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा

By

Published : Apr 9, 2021, 5:51 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 116 पर उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार में सवार होकर 3 युवक आगरा जा रहे थे. इसी दौरान कार की टायर फट गई और कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मथुरा से आगरा जाते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सुरीर थाना क्षेत्र के रहने वाले कपिल, अशोक और मोहित कार से आगरा जा रहे थे. इसी दौरान अचानक से उनकी कार का टायर फट गई और कार कई बार पलटती हुई डिवाइडर से जा टकराई. घटनास्थल पर ही कपिल की मौत हो गई. वहीं अशोक और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मथुरा में चल रहा है.

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, आगरा से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाली यमुना एक्सप्रेस वे पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. इसके बावजूद प्रशासन बेसुध बना रहता है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details