मथुरा:बलदेव थाना क्षेत्र में बिहारी कोल्ड स्टोरेज के पास बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक युवक अपने बड़े भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहा था. इसी दौरान सामने खड़े हुए ट्रकों को देखकर युवक ने मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होते हुए ट्रक से जा टकराई. इसके चलते घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया.
दरअसल. बलदेव थाना क्षेत्र के हतकोली गांव का रहने वाला 18 वर्षीय नेत्रपाल अपने बड़े भाई 21 वर्षीय केशव के साथ उसकी ससुराल अछनेरा के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. जैसे ही नेत्रपाल और उसका भाई बिहारी कोल्ड स्टोरेज के नजदीक पहुंचे तो वहां खड़े हुए ट्रकों को देखकर तेज रफ्तार होने के कारण नेत्रपाल ने मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होते हुए सामने खड़े हुए ट्रकों से जा टकराई.
मथुरा: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल - बलदेव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित बलदेव थाना क्षेत्र में उस वक्त एक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होते हुए ट्रक से जा टकराई. वहीं घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया.
मथुरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.