उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल - मथुरा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाइवे थाना क्षेत्र के गांव नगला मेवाती के पास एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल.

By

Published : Jan 11, 2020, 10:34 AM IST

मथुरा:शुक्रवार को हाइवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला मेवाती के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें 35 वर्षीय सूरज अपने साथी चरण सिंह के साथ नगला रसूख जा रहे थे. उसी दौरान नगला मेवाती के पास किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही सूरज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत.
  • हादसा थाना हाइवे क्षेत्र के अंतर्गत नगला मेवाती गांव के पास का है.
  • दो लोग सूरज और चरण सिंह अपना मजदूरी का कार्य खत्म करके घर लौट रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों में टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में 35 वर्षीय सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय चरण सिंह घायल हो गया.
  • घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सूरज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
  • घायल चरण सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details