उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, युवक को लगी गोली - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मामला देखते ही देखते बिगड़ गया और एक पक्ष ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक घायल हो गया.

etv bharat
फायरिंग में युवक को लगी गोली.

By

Published : Dec 27, 2019, 7:25 PM IST

मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. मामला देखते ही देखते बिगड़ गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें 22 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग में युवक को लगी गोली.

जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश काफी लंबे समय से चली आ रही है. इसके चलते शुक्रवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

जानें पूरा मामला
रिफाइनरी थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व पीड़ित युवक के बहन के साथ गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ था. गांव के ही रहने वाले बब्लू, हरिओम, जीतू के साथ विवाद हुआ था. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया था.

22 वर्षीय युवक को लगी गोली
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद आरोपी जब बेल पर छूटकर बाहर आए तो आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता और उसके परिजनों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और उसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी.

फायरिंग में 22 वर्षीय पीड़ित के पैर में गोली लगी है. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: शटर तोड़कर ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की चोरी, घटना CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details