उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन मासूम बच्चियों को रौंदा - मथुरा में सड़क हादसा

यूपी के मथुरा में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन मासूम बच्चियों को रौंद दिया. हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं.

मथुरा  राया थाना क्षेत्र
मथुरा राया थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 3, 2020, 2:34 AM IST

मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र के नीम गांव के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तीन बच्चियां सड़क पार कर रही थी. इसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए तीनों बच्चियों को रौंद दिया. हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने घायल बच्चियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानें पूरी घटना

दरअसल, जिले के राया थाना क्षेत्र के नीम गांव की रहने वाली 3 बच्चियां दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर अपने गांव के लिए जा रही थी. इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने तीनों बच्चियों को रौंद दिया, जिसके चलते 6 वर्षीय बिंदु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं डोली और भूमि गंभीर रूप से घायल हो गईं.

घटना की जांच शुरू

घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details