मथुरा:जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिग बाजार के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए आ रहे थे. उसी दौरान बिग बाजार के नजदीक किसी अज्ञात कार ने अनियंत्रित होते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति दानिश की दर्दनाक मौत हो गई.
मथुरा: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल तन्नू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढे़ं:-लखनऊ: सीएम योगी ने फर्रुखाबाद ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित