ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल - मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर के पीछे जा घुसी. इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया.

टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 12:24 PM IST

मथुरा:जिले के छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिलौटी के पास सड़क हादसे में योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. श्याम सिंह और योगेश बाइक पर सवार होकर मथुरा से बल्लभगढ़ जा रहे थे. बाइक के आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके कारण बाइक पीछे से कैंटर में घुस गई. इस कारण योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो, वही श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क हादसें में 1 की मौत, 14 घायल

क्या है मामला

  • जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
  • रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
  • ताजा मामला छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिलौटी के नजदीक का है.
  • बल्लभगढ़ के प्रहलादपुर के रहने वाले योगेश और श्याम सिंह बाइक से बल्लभगढ़ से मथुरा के लिए किसी काम से आए थे.
  • रास्ते में छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलौटी गांव के पास अचानक बाइक के आगे चल रहे टैंकर ने ब्रेक लगा दी.
  • बाइक तेज रफ्तार गति में अनियंत्रित होकर टैंकर के पीछे जा घुसी.
  • घटनास्थल पर ही योगेश की मौत हो गई, तो वहीं श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details