मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत - मथुरा में सड़क हादसे में एक की मौत
यूपी के मथुरा में अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया. बता दें कि दोनों लॉकडाउन होने के चलते फिरोजाबाद से मथुरा अपने घर जा रहे थे.
दरअसल जब से भारत सरकार द्वारा नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत में लॉकडाउन किया गया है. तभी से कुछ लोग बीच में फंस गए हैं और अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं. इसी क्रम में 25 वर्षीय रिंकू और 27 वर्षीय सियाराम फिरोजाबाद में प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे. जो लॉकडाउन के दौरान फिरोजाबाद में ही फंस गए थे. जिसके चलते वह अपनी बाइक से अपने घर मथुरा आ रहे थे.
जैसे ही दोनों वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चौमुहां पहुंचे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही रिंकू की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गया.