उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल - कोसीकला थाना

यूपी के मथुरा में एक कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident in mathura

By

Published : Nov 9, 2019, 5:01 PM IST

मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र के कोटवन चौकी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 5 लोगों में से दीपांशु शर्मा (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल.
गुड़गांव से पांच युवक कार में सवार होकर अपने दोस्त की सगाई में शामिल होने के लिए मथुरा जा रहे थे. जैसे ही वे कोटवन चौकी के नजदीक पहुंचे तो कार में पेट्रोल डलवाने के लिए कार बैक करना चाह रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही 24 वर्षीय दीपांशु शर्मा की मौत हो गई.

इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घयलों को अस्पताल में भर्ती करवया और मृतक का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पढे़ंः- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details