मथुरा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल बैराज मोड़ का है. जब तेज रफ्तार ऑटो सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसा. ऑटो में सवार 10 लोगों में से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मथुरा: ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, 1 की मौत 3 घायल - mathura road accident news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल बैराज मोड़ पर तेज रफ्तार ऑटो सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसा.
ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल.
जानें कैसे हुआ हादसा
- घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल बैराज की है.
- आमने-सामने से ऑटो और ट्रक की भिड़ंत हो गई.
- ऑटो में 10 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.