उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल - one dies and three injured in dispute

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

etv bharat
दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Mar 14, 2020, 3:40 PM IST

मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बजेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में 27 वर्षीय फतेह सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
दरअसल, बरसाना थाना क्षेत्र के बजेरा गांव में कुछ दिन पूर्व 14 वर्षीय नन्हे और 28 वर्षीय शिवम में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद फिर से मंगलवार को दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे, पथराव के साथ कई राउंड फायरिंग हुई.

ये भी पढ़ें-मैनपुरी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या !

इस घटना में गोली लगने से 27 वर्षीय फतेह सिंह की मौके पर मौत हो गई. वहीं अशोक, दुर्गा और अत्रि गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details