मथुरा: जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह तड़के घने कोहरे के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराए चार वाहन. यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा
बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माल स्टोन संख्या 135 पर नोएडा से आगरा की तरफ आ रही वोल्वो बस पिकअप से टकरा गई. बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घने कोहरे के चलते वाहन टकराए
गुरुवार की सुबह जनपद में घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. यमुना एक्सप्रेस वे पर जेसीबी की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया गया है.
घायल अवधेश कुमार ने बताया वोल्वो बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी. तभी पिकअप से टकरा गई. यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकराए हैं. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अरविंद एंबुलेंस चालक ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की मौत भी हो गई है.