उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आवारा पशु के चलते सड़क हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर - mathura death

यूपी के मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में एक की मौत एक की हालत गंभीर.
सड़क हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर.

By

Published : Sep 28, 2020, 8:18 AM IST

मथुरा : जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि भालई गांव के रहने वाले 22 वर्षीय नारायण व उसका 21 वर्षीय दोस्त प्रमोद मोटरसाइकिल से पड़ोस के खैर गांव जा रहे थे. जैसे ही दोनों सुरीर थाना क्षेत्र के खायरा कोठी के पहुंचे, उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. इस दौरान बाइक चला रहे नारायण अनियंत्रित हो गया और बाइक फिसलती हुई रोड पर गिर गई. इससे पहले कि दोनों सम्भल पाते पीछे से आ रहे किसी वाहन ने दोनों को रौंद दिया. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

इस घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही नारायण ने दम तोड़ दिया. वहीं प्रमोद की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

बता दें, जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वहीं काफी समय से आवारा पशुओं की वजह से होने वाली घटनाओं में भी वृद्धि हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details