मथुरा:जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं हर दिन वायरस से लोगों की जान भी जा रही है. मंगलवार को अभी तक के सबसे अधिक संक्रमित मरीज 521 एक ही दिन में सामने आए. वहीं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई. अब तक जिले में कुल 12582 लोग संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा तेजी से हर दिन बढ़ता जा रहा है.
नोडल अधिकारी ने जानकारी
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जिले में 500 से अधिक केस मिले हैं, जो इस वर्ष सबसे अधिक संख्या में है. अभी तक अगर जनपद मथुरा की बात की जाए, तो पहली बार इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आए हैं. मंगलवार केएम मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई .अब तक जनपद में मृतकों का आंकड़ा 152 तक पहुंच चुका है और कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,500 से अधिक पहुंच चुका है.
मथुरा में कोरोना के मिले रिकॉर्ड 521 नए मामले, एक की मौत - मथुरा कोरोना समाचार
यूपी के मथुरा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में मंगलवार को अभी तक के सबसे अधिक संक्रमित मरीज 521 सामने आए. वहीं एक की मौत भी हो गई.
मथुरा में कोरोना.