मथुरा: दिल्ली में मजदूरी करने वाले 18 वर्षीय मोहित और 17 वर्षीय सोनू लॉकडाउन के दौरान छिपकर लोडर में बैठकर अपने घर इटावा के लिए जा रहे थे. जैसे ही लोडर कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवन गांव के नजदीक पहुंचा तो, किसी अज्ञात वाहन ने लोडर में टक्कर मार दी, जिसके लोडर पलट गया. इस हादसे में 18 वर्षीय मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.
लॉकडाउन: छिपकर घर जा रहे थे 2 युवक, सड़क हादसे में 1 की मौत
लॉकडाउन के बीच लोग अपने घर किसी तरह पहुंचने की जुगत में हैं. ऐसे ही दिल्ली से दो मजदूर एक लोडर में छिपकर अपने घर इटावा के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में हुए सड़क हादसे ने उनमें से एक की जान ले ली.
लॉकडाउन के चलते यातायात ठप
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया है. इसी के चलते कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक अपने घरों तक वाहनों के न चलने के कारण नहीं पहुंच पाए हैं. अपने घर पहुंचने के लिए ये दोनों मजदूर दिल्ली से अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत और एक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.