मथुराः नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घायल काे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में एक की मौत एक की हालत गंभीर - मथुरा में बाइक को मारी टक्कर
यूपी के मुथरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
नोएडा में नौकरी करता था युवक
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे का है. दरअसल, फिरोजाबाद के रसीदपुर कनेटा का रहने वाला 26 वर्षीय राजकुमार नोएडा में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कंपनी से छुट्टी लेकर राजकुमार बाइक से अपने भांजे शिवम(14) के साथ बच्चों को लेने के लिए फिरोजाबाद जा रहा था. जैसे ही दोनों मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई. हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया.