उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ठगी मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी - ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 8 सितंबर 2019 को चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने मंगलवार को इनमें से एक आरोपी को धर दबोचा है.

 one accused arrested for fraud
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2020, 5:27 PM IST

मथुरा: जनपद में 8 सितंबर 2019 को उत्तराखंड के रहने वाले आर्मी सूबेदार बलवंत सिंह के साथ चार लाख रुपये का ठगी हुई थी. ठगों ने सोने का टुकड़ा बताकर पीतल का टुकड़ा देकर चार लाख रुपये ठग लिए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डीग अड्डे के पास 8 सितंबर 2019 को ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी गफ्फार को नीमगांव रेलवे फाटक के पास से धर दबोचा. पुलिस ने उसके कब्जे से अभियोग से संबंधित 30 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस दो अन्य फरार आरोपी शाहिद और खुशहाल की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details