मथुराःजिले के नौहझील थाना क्षेत्र में मजदूरी करते वक्त एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
मजदूरी करते समय व्यक्ति की मौत
- मामला जिले के नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर खुर्द का है.
- यहां रामगढ़ी का रहने वाला 50 वर्षीय गुलवीर, गजेंद्र सिंह के यहां मकान बनाने का कार्य कर रहा था.
- मजदूरी का कार्य करते समय गुलवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- मृतक के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.