मथुरा:कान्हा की नगरी में धनतेरस पर बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार लोगों को अलग-अलग रंग के आकर्षक मिट्टी से बने हुए लक्ष्मी गणेश की मूर्ति देखने और खरीदने के लिए बाजार में उपलब्ध है. इस बार दो इंच से लेकर दो फुट लंबे लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति कारीगरों ने तैयार की हैं.
दो इंच से लेकर दो फिट तक है लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
- धनतेरस को लेकर लोग बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.
- धनतेरस पर बाजार में अलग-अलग रंग के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति मिल रही है.
- 2 इंच से लेकर 2 फुट लंबे लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बाजार में उपलब्ध हैं.
- लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को आकर्षण और अच्छा रूप दिया गया है.
- लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की कीमत 8 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक निर्धारित की गई है.
- दुकानदारों ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का स्टॉक कई दिन पहले ही मंगवा लिया गया था.
- मथुरा में मिट्टी के बने हुए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को आसपास के जिलों में भी सप्लाई किया जाता हैं.