मथुरा:वेटेरन एक्टर ओम पुरी के भतीजे जितेंद्र पुरी मथुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को मथुरा 17 लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है. इस मामले में जितेंद्र ने कहा किअंकल की इच्छा को पूरा करने के लिए मथुरा से चुनाव लड़ रहा हूं. सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब मैं मथुरा में कुछ अच्छा विकास कर पाऊंगा.
मथुरा: ओम पुरी के भतीजे जितेंद्र ने भरा पर्चा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे - jitendra puri
वेटेरन एक्टर ओम पुरी के भतीजे जितेंद्र पुरी मथुरा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को मथुरा लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है.
मथुरा : ओम पुरी के भतीजे जितेंद्र ने भरा पर्चा
सोमवार देर रात जितेंद्र नामांकन दाखिल करने के लिए मुंबई से मथुरा आए थे. बता दें कि वेटेरन एक्टर ओम पुरी जितेंद्र पुरी के चाचा लगते हैं. जितेंद्र मथुरा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. जितेंद्र के अलावा आज कई पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे.