मथुरा: जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव में घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल, जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय शकुंतला देवी पुत्र हरी सिंह के घर में कुछ समय से रह गई थी. हरि सिंह अपनी ससुराल गया हुआ था. उसने अपनी मां के साथ अपने भाई ओमप्रकाश की पुत्री कृष्णा (14 वर्षीय) को छोड़ दिया था. मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से शकुंतला देवी के सिर पर हमला कर हत्या कर दी. वहीं, जब परिजनों ने कृष्णा से इस घटना के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो कृष्णा ने बताया कि देर रात कुछ आवाजें हुईं थीं, लेकिन मैं दूसरे कमरे में थी और मुझे लगा कि शायद बिल्ली घर में आई है. शायद उसी की आवाज है. ये सोच कर मैं दोबारा सो गई.