उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: घर में घुसकर वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या - मथुरा न्यूज टुडे

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
हत्या

By

Published : Mar 9, 2022, 2:04 PM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव में घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल, जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय शकुंतला देवी पुत्र हरी सिंह के घर में कुछ समय से रह गई थी. हरि सिंह अपनी ससुराल गया हुआ था. उसने अपनी मां के साथ अपने भाई ओमप्रकाश की पुत्री कृष्णा (14 वर्षीय) को छोड़ दिया था. मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से शकुंतला देवी के सिर पर हमला कर हत्या कर दी. वहीं, जब परिजनों ने कृष्णा से इस घटना के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो कृष्णा ने बताया कि देर रात कुछ आवाजें हुईं थीं, लेकिन मैं दूसरे कमरे में थी और मुझे लगा कि शायद बिल्ली घर में आई है. शायद उसी की आवाज है. ये सोच कर मैं दोबारा सो गई.

यह भी पढ़ें:शराब पीने बैठे एक साथी ने दूसरे को मारा चाकू, युवक अस्पताल में भर्ती

परिजनों ने बताया कि हरि सिंह अपनी ससुराल गया हुआ था, इसलिए उसने मां शकुंतला के साथ भाई की बेटी को छोड़ दिया था. दोनों घर पर अकेले थे. देर रात किसी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर मां शकुंतला को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details