मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव जैत के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह पूरन सिंह (75) सुबह शौच के लिए गए थे, जिनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.
जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि 75 वर्षीय पूरन सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, तब परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी हो पाई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही मृतक पूरन सिंह के शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरे परिवार में मातम छा गया.