मथुराः पलवल के चौपाल मोहल्ला के रहने वाले टीकाराम (70) थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत दौताना गांव में अपनी बेटी से मिलने के लिए दो-चार दिन पहले छाता आए थे. बेटी से मिलने के बाद वह पलवल जा रहे थे, कोसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से पैर फिसल जाने के कारण टीकाराम नीचे गिर पड़े, और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
बेटी से मिलने आए पिता की ट्रेन के चपेट में आने से मौत.