उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत - बिजली करंट से मौत

यूपी के मथुरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए वृद्ध की मौत हो गई. वह अपने घर में लोहे की सरिया सीधी कर रहे थे तभी सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. जिसके बाद बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गयी.

mathura news
हाईटेंशन लाइन के करंट से वृद्ध की मौत.

By

Published : May 22, 2020, 4:24 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में बिजली के करंट की चपेट में आए वृद्ध की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, 59 वर्षीय जल सिंह अपने प्लॉट पर लोहे की सरिया सीधी कर रहे थे. उसी दौरान घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सरिया टच हो गई और जिसके बाद उसमें करंट उतर आया. जिसके बाद बिजली का करंट लगने से जल सिंह झुलस गये. हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हाईवे थाना क्षेत्र की बालाजी पुरम कॉलोनी के रहने वाले 59 वर्षीय जल सिंह का प्लॉट महावन थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान हाईटेंशन लाइन में सरिया टकराने से वृद्ध के साथ यह हादसा हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत उन्हें घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details