मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथरस-मथुरा मार्ग पर एक वृद्ध की ठंड से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि साधु हाथरस का रहने वाला था. जो हाथरस जाने के लिए बस का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़ा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वृद्ध अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कड़कड़ाती ठंड ने ली वृद्ध की जान - मथुरा में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हाथरस-मथुरा मार्ग पर सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे एक वृद्ध साधु की सर्दी के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान निरंजन सिंह निवासी हाथरस के रूप में हुई है.
देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्द है. वहीं मथुरा में भी कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं असहाय, जरूरतमंद, बेघर लोगों के लिए तो ठंड आफत बन रही है. इस ठंड के प्रकोप से हाथरस-मथुरा मार्ग पर एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान निरंजन सिंह निवासी हाथरस के रूप में हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों को सूचना दी.