उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी, वॉल्व लगाकर निकाला लाखों का ऑयल

मथुरा रिफाइनरी की ऑयल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों रुपए का तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मथुरा रिफाइनरी
मथुरा रिफाइनरी

By

Published : May 20, 2021, 9:01 AM IST

मथुरा:रिफाइनरी की मथुरा से जालंधर जा रही ऑयल पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों रुपए का तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद रिफाइनरी के अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद बुधवार की देर रात छाता कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी
रिफाइनरी की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों का तेल चोरी

छाता कोतवाली क्षेत्र में रनवारी गांव के समीप पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों रुपए का तेल चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है. जिस पाइप लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था वह मथुरा से जालंधर तक जाती है. 13 मई की रात को ऑयल पाइप लाइन में सप्लाई के दौरान प्रेशर अचानक कम हो गया था. जिसके बाद रिफाइनरी के अधिकारियों ने पाइप लाइन के लीक होने की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ.


अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर, रिफाइनरी के अधिकारियों ने मौके पर पाइप लाइन की मरम्मत कराकर उसे सुचारु करा दिया है.


सीओ छाता जितेंद्र सिंह ने बताया कि रिफाइनरी की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. रिफाइनरी के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया गया है, छाता क्षेत्र के रनवारी गांव के पास ऑयल की चोरी की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details