उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ऑनलाइन क्लास के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो, गिरफ्तार - ऑनलाइन क्लास में आश्लील वीडियो

मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में एक स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड कर दिया. जैसे ही अभिभावकों और अध्यापकों ने फोटो और वीडियो देखा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी युवक.

By

Published : Oct 17, 2020, 8:46 AM IST

मथुरा: जनपद के थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां बच्चों के लिए चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो डाल दिया. जिसके बाद स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त हो गया. घटना के बाद प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद शर्मा ने थाना बरसाना में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्चों की चल रही ऑनलाइन क्लास के दौरान एक युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो और फोटो डाल दिए. जिसके बाद शिकायत होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज चलाने वाले प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद शर्मा द्वारा एक लिखित तहरीर थाने पर दी गई थी. जिसमें उन्होंने हाथिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया था कि उसने ऑनलाइन क्लास के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए. जिसकी वजह से अभिभावकों में खासा रोष है.

मामला थाना बरसाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. इसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और संबंधित आरोपी को 24 घंटे के अंदर थाना बरसाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जुनैद है जो थाना बरसाना के गांव हाथिया का रहने वाला है .जिसको आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिलहाल बच्चों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में बच्चे घर पर रहकर ही ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं जनपद मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में एक स्कूल द्वारा बच्चों को कराई जा रही ऑनलाइन क्लासेज के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में हाथिया गांव के रहने वाले जुनैद नामक युवक ने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड कर दिए. जैसे ही अभिभावकों और अध्यापकों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details