मथुराः भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP spokesperson Nupur Sharma) गुरुवार को सुरक्षा घेरे के बीच गोवर्धन के मुकुट मुखारबिंद मंदिर पहुंचीं. यहां नूपुर शर्मा ने श्रीगिरिराज महाराज (Shrigiriraj Maharaj) का मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया और मनौती मांगी. इस दौरान नूपुर शर्मा भगवान गिरिराज के प्रति भक्ति भाव में नजर आई.
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा अपने परिवार के साथ गुरुवार को धार्मिक यात्रा पर गोवर्धन पहुंचीं. यहां नूपुर शर्मा की ओर से मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा पर विराजमान श्री गिरिराज प्रभु का मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किया गया. इसके बाद उन्होंने गिरिराज महाराज से मनौती मांगी. हालांकि इस दौरान नूपुर शर्मा ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वह मीडिया के सवालों से बचती हुई नजर आईं.
नूपुर शर्मा अपने परिवार के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा करती हुई जतीपुरा मुखारविंद पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने साथ लाए लड्डू गोपाल को जतीपुरा की प्रसिद्ध जलेबी का भोग लगाया. इसके बाद लड्डू गोपाल को लगा भोग उन्होंने खुद ग्रहण किया. पूजा अर्चना के बाद नुपूर परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. पूजा के दौरान नुपूर शर्मा भक्तिभाव में लीन नजर आई.