उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में डेंगू ने पसारे पैर, मरीजों की संख्या 42 के पार, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील... - Number of dengue patients in Mathura

मथुरा में डेंंगू अपने पैर पसार रहा है. वर्तमान में जनपत में मरीजों की संख्या 42 के पास पहुंच चुकी है. मथुरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियां कर चुका है. जिले में सभी डेंगू मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है.

etv bhaart
मथुरा

By

Published : Nov 15, 2022, 10:03 PM IST

मथुरा:यूपी के कई जनपदों में खौफ का सबब बन चुके डेंगू ने अब जनपद मथुरा में भी पैर पसारना (Dengue spreads in Mathura) शुरू कर दिया है. जनपद में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू से बचाव(prevent from dengue) के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग मथुरा(Health Department Mathura) के अनुसार जनपद में अब तक 42 केस डेंगू के सामने आ चुके हैं. सभी केस के ऊपर स्वास्थ्य विभाग मथुरा नजर बनाए हुआ है.

जानकारी देते सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सभी मरीज स्वस्थ हैं. केवल एक बच्चा जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती है, वह बच्चा भी स्वस्थ है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वातावरण में हो रहे परिवर्तन के चलते डेंगू का मच्छर ज्यादा समय तक नहीं बच पाएगा. लेकिन, फिर भी जितना समय खतरा है उसमें लोग सावधानी बरते. कही भी पानी जमा न होने दें. पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे. जितना हो सके मच्छरों के काटे जाने से बचें.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी:जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 3 और 4 अक्टूबर को पहला डेंगू केस मिला था. अबतक हमारे जनपद में 42 केस डेंगू के मिल चुके हैं. इन 42 केस में से 21 केस शहरी क्षेत्र मथुरा और वृंदावन में और 21 केस हमारे 4 ब्लॉक गोवर्धन ब्लॉक,बलदेव ब्लॉक, राया ब्लाक और राल ब्लॉक में है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी मरीज स्वस्थ हैं. मात्र एक बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती है और वह भी स्वस्थ है. बच्चे का नाम कृष्ण कुमार है. उसको 12 तारीख को बुखार आया था और 12 तारीख को ही उसकी डेंगू की जांच कराई गई थी.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां:मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी है. जिसमें हमारे दो डेंगू वार्ड जिला स्तरीय बनाए गए हैं. मथुरा जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. वृंदावन में 12 बेड वार्ड डेडीकेटेड हॉस्पिटल है. और अधिक जरूरत पड़ने पर 20 एक्स्ट्रा बेड हैं. जो हमारे कोविड-19 आरक्षित थे सभी में मच्छरदानी फिजिशियन और पीडियाट्रिशियन नामित हैं. डॉक्टर रवि महेश्वरी मथुरा के नोडल अधिकारी हैं और डॉक्टर केके गुप्ता वृंदावन के नोडल अधिकारी हैं.

स्वास्थ्य विभाग मथुरा की अपील:मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डॉ. अजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि मौसम बदल रहा है. इसीलिए बहुत जल्दी डेंगू का वायरस(मच्छर) खत्म हो जाएगा. लेकिन, फिर भी जितने समय में भी डेंगू केस होने की संभावना है. उतने समय में सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखें. पूरी आस्तीन की बाजू की शर्ट पहने, शाम के समय डेंगू का मच्छर ज्यादा काटता है. उस समय मोजे आदि पहन कर रखें, सिर पैर ढक कर रखें. कहीं भी पानी का भराव ना होने दें. गमले टायर फ्रिज आदि में पानी को जमा ना होने दें.

यह भी पढे़ं: डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा अस्पताल में बेड, ये है स्थित

ABOUT THE AUTHOR

...view details