उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रियंका को हिरासत में लेने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी

सोनभद्र में प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने मथुरा में जमकर हंगामा काटा. NSUI के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार होली गेट के बीच चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:59 PM IST

मथुरा:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र में हिरासत में लिए जाने का मामला गरमाता जा रहा है. इसी के विरोध में शहर के मुख्य बाजार होली गेट में बीच चौराहे पर बैठकर NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा.

NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा-

  • NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  • शहर के मुख्य बाजार होली गेट पर बीच चौराहे पर बैठकर कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा काटा.
  • कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए योगी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
  • कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार शिक्षा, सुरक्षा और चिकित्सा में हर जगह विफल है.

प्रियंका गांधी नरसंहार के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं, जिनको हिरासत में लेकर योगी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है. सरकार ने एक अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का कार्य किया है. यह सरकार शिक्षा, सुरक्षा और चिकित्सा सभी में फेल होती नजर आ रही है. आए दिन होती घटनाएं सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है.
-रोहित राणा, प्रदेश अध्यक्ष NSUI

ABOUT THE AUTHOR

...view details