उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः NSUI ने फीस माफी को लेकर CM के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन - मथुरा

यूपी के मथुरा जिले में मंगलवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इन्होंने दो सूत्रीय मांग करते हुए कहा कि स्कूल और कॉलेज की 3 महीने की फीस माफ होनी चाहिए. साथ ही बच्चों का दूसरी कक्षाओं के लिए प्रमोशन होना चाहिए.

फीस माफी के लिए ज्ञापन
फीस माफी के लिए ज्ञापन

By

Published : Jun 3, 2020, 9:25 AM IST

मथुरा: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को छात्रों के जनरल प्रमोशन और फीस माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र को ज्ञापन सौंपा. मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिना क्लास लगे बच्चों की परीक्षा लेना उचित नहीं है. अभिलंब बच्चों को अगली क्लास के लिए प्रमोट कर देना चाहिए. 3 महीने से काम धंधे बंद होने के चलते लोगों के जेब में पैसा नहीं है. वह अपने बच्चों की फीस देने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए सरकार को 3 महीने की स्कूल और कॉलेज के बच्चों की फीस माफ कर देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details